दिनांक 11 सितंबर 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में विभागीय सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य सिकंदराबाद श्री रघुवीर जी, मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र जी रहे। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। आज के इस महोत्सव में बौद्धिक प्रश्नमंच, भाषण, गीत, लोक नृत्य, मूर्तिकला, कथा कथन, चित्रकला, पत्र वाचन, अंत्याक्षरी, स्वरचित कविता एवं गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निर्णायक बंधु की टीम में आई आई टी सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्री मयंक शर्मा जी, प्रवक्ता चुन्नीलाल इंटर कॉलेज वंचावली श्री देवी शरण गौतम जी, शिक्षक एसएमजेईसी इंटर कॉलेज खुर्जा श्री प्रेम पाल जी, प्रवक्ता चुन्नीलाल इंटर कॉलेज बंचावली डॉ राम प्रकाश जी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री हरिश्चंद्र शर्मा जी सेवानिवृत्त आचार्य श्री जयप्रकाश जी, रीजनल ऑफिसर (मेडिकल) श्री अजय दुबे जी, संघ के कार्यकर्ता विशन स्वरुप शर्मा जी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य खुर्जा श्री सतीश जी, संगीत आचार्य (गायन) श्री देवेंद्र कौशिक जी, संगीत आचार्य (वादन) श्री अमित शर्मा जी, पंडित डालचंद कन्या इंटर कॉलेज धनौरा से श्री रेखा जी, संस्थापक एल एम पब्लिक स्कूल ककोड श्री मनीष वर्मा जी, प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर ककोड श्री सुभाष जी रहे। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगण एवं निर्णायक बंधुओं का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने कराया, प्रस्तावकीय श्री रघुवीर जी एवं अध्यक्षीय आशीष विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने दिया। इन सभी सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में केशव माधव के विद्यार्थियों ने 34 गोल्ड लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने उच्च स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।