दिनांक 12 अगस्त 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में वंदना स्थल पर वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय स्तर पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने की। कार्यक्रम का संचालन विभाग प्रमुख श्री बलवीर शर्मा जी ने किया। इस प्रतियोगिता में सहयोग श्री रमाशंकर सोलंकी जी, श्री रौतन कौशिक जी, श्री उमेश शर्मा जी, श्री प्रवीण शर्मा जी, श्री दुष्यंत शर्मा जी, श्री बीनू शर्मा जी, श्री पंकज शर्मा जी श्री सचिन शर्मा जी एवं श्री श्याम सुंदर जी ने किया। जिसमें तरुण वर्ग की पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के प्रश्न वैदिक गणित की विभिन्न विधियों द्वारा पूछे गए। पूछे गए प्रश्नों में तीन अंको की गुणा ऊर्ध्वत्रिभिग्याम विधि द्वारा, गुणा – भाग की मिश्रित क्रिया, दो बिंदुओं से होकर जाने वाली रेखा का समीकरण, चार अंको की संख्या का वर्ग, 9 अंको की पूर्ण घन संख्या का घनमूल ज्ञात करना, 10 अंकों की संख्या का पंचम मूल, भारत में गणित की उज्जवल परंपरा, भारतीय गणित का गौरवशाली इतिहास के प्रश्नों का समावेश किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौडियाल जी एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं आगे बढ़ने के लिए और अधिक परिश्रम करने की सलाह दी।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।