











दिनांक 7 अगस्त 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में हरियाली तीज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती मधु शर्मा जी रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती मधु शर्मा जी ने बताया कि हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर महिलाओं के मन मयूर नृत्य करने लगते हैं। वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे कजली तीज के रूप में मनाते हैं।सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इच्छित वर और अखंड सौभाग्य के लिए मनाया जाता है। चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं, लोकगीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने पर्व की मुख्य रीतियों को समझाते हुए पर्व से जुड़ी पौराणिक कथाओं का वर्णन किया।विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने प्राकृतिक सौंदर्य के पर्व हरियाली तीज पर सभी को प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की सलाह दी।हरियाली तीज के इस अवसर पर बहनों के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।