दिनांक 27 जुलाई 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य जी श्री टेकचंद जी रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौ की छात्रा बुलबुल सोलंकी ने किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने प्रकृति संरक्षण पर प्रकाश डाला तथा प्रकृति संरक्षण पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता आचार्य श्री टेकचंद जी ने बताया कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का महत्व अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं कहा जा सकता, खासकर जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि, वनों की कटाई, प्रदूषण और आवास विनाश जैसी बढ़ती पर्यावरणीय चुनौतियों के संदर्भ में। ये मुद्दे न केवल वन्यजीवों और पारिस्थितिकी तंत्रों को बल्कि मानव स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्थाओं और जीवन की समग्र गुणवत्ता को भी खतरे में डालते हैं।संरक्षण प्रयासों का उद्देश्य जिम्मेदार उपभोग, सतत विकास और जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देकर इन खतरों को कम करना है। हम प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा करके और अपने पारिस्थितिक पदचिह्न को कम करके मानवता और पर्यावरण के बीच अधिक लचीला और सामंजस्यपूर्ण संबंध बना सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने बताया कि पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिरता और लचीलेपन के लिए जैव विविधता महत्वपूर्ण है। संरक्षण प्रयासों का ध्यान लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा, आवासों को संरक्षित करने और जैविक विविधता को बनाए रखने वाली स्थायी भूमि उपयोग प्रथाओं को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए हमको अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए जिससे कि हमारा पर्यावरण शुद्ध हो सके और हम बीमारी से बच सके। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु आचार्या बहने एवं भैया बहन उपस्थित रहे।