दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी व मुख्य वक्ता स्काउट प्रभारी आचार्य श्री रमेश जी रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या श्रीमती ममता जी ने किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को देश की उन्नति के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा स्थापित किए गए आदर्श को धारण कर एकता की बात कही।मुख्य वक्ता आचार्य जी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के द्वारा राष्ट्र हित में किए गए कार्यों का वर्णन किया तथा समाज के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की।प्रधानाचार्य जी ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद इन्होंने देश को एकजुट किया तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री व उपप्रधानमंत्री बने। राष्ट्रीय एकता के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। थाना ककोड़ के थाना इंचार्ज श्रीमान प्रताप सिंह जी ने बच्चों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई तथा देश की एकता एवं अखंडता के लिए “रन फॉर यूनिटी” रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ककोड़ थाना के सब इंस्पेक्टर श्रीमान शीलेश गौतम जी विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या बहने तथा भैया बहन उपस्थित रहे।