12 सितंबर 2023 को सरस्वती शिशु मंदिर गुलावठी में आयोजित विभागीय सांस्कृतिक बौद्धिक प्रश्न मंच एवं  श्रीरामचरितमानस अंताक्षरी में केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें सांस्कृतिक बौद्धिक प्रश्न मंच में शौर्य, लव एवं देवांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा श्री रामचरितमानस अंताक्षरी प्रतियोगिता में मानवी, सोनाक्षी एवं निकिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ये विद्यार्थी 16 सितंबर 2023 को प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 नोएडा जाएंगे।आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को वंदना स्थल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने इन सभी विद्यार्थियों को एवं तैयारी करने वाले आचार्य बंधु श्री विवेक शर्मा जी, श्री मेघेंद्र सिंह जी, आचार्या बहन श्रीमती ज्योत्सना जी एवं श्रीमती शालिनी गुप्ता जी को मेडल पहनाकर वंदना स्थल पर सम्मानित किया।साथ ही हिंदुस्तान द्वारा आयोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड में कक्षा 12 की छात्रा एकता भाटी ने रुपए 2100 की धनराशि सिकंदराबाद से पुरस्कार स्वरूप प्राप्त की तथा अन्य विद्यार्थियों भावना, महक, अभय सैनी, आदित्य, प्रिंस पाराशर, कृष्णाशु, गोल्डी पाराशर, प्रिंसी, अंशुल सोलंकी, ओम, आर्यन कृष्णा, उमंग आदि को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने इन सभी भैया बहनों को भविष्य में सफल होने का आशीर्वाद दिया।