दिनांक 8 फरवरी 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में चल रहे दो दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर में सड़क सुरक्षा अभियान को ध्यान में रखते हुए जिला बुलंदशहर के एआरटीओ श्री राजीव बंसल जी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी तथा दुर्घटना होने के कारणों को समझाते हुए प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर के आंकड़ों को प्रस्तुत किया। साथ ही सभी छात्र एवं छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया। विद्यालय के सभी स्काउट एवं गाइड एनसीसी के कैडेट्स तथा एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ककोड़ नगर में रैली निकाली गई जिसको विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी, एआरटीओ श्री राजीव बंसल जी, स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन कमिश्नर श्री पवन कुमार राठी जी एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट बांटे गए। कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट एवं गाइड प्रभारी आचार्य श्री रमेश चंद्र शर्मा जी, श्री दुष्यंत शर्मा जी, श्री विवेक शर्मा जी एवं श्रीमती सोनिया गोस्वामी जी तथा एनसीसी के प्रभारी आचार्य श्री उमेश पांडे जी, श्री जितेंद्र सिंह जी, श्रीमती ममता जी एवं श्रीमती मनीषा जी तथा एनएसएस प्रभारी आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी तथा साथ में सहयोगी आचार्य श्री अशोक नागर जी,श्री बीनू शर्मा जी एवं श्री संदीप सोलंकी जी व अन्य समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।