केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड की NSS ईकाई द्वारा ग्राम शेरपुर में संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए। पहले सत्र के अतिथि श्रीमान रमेशचन्द शर्मा रहे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य ‘मैं नहीं आप’ का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को दूर करने के उपाय बताए। उन्होंने स्वयंसेवकों को NSS के ध्येय वाक्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया। चौथे दिन के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल इंटर कालेज की NSS ईकाई के प्रोग्राम आफिसर डॉ. रामप्रकाश रहे। उन्होंने जीवन में संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विशेष तौर पर को सड़क सुरक्षा के नियम बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को सुरक्षित रहने हेतु जागरुक करते हुए नारा दिया, “सड़क दुर्घटना के तीन आधार, नींद, नशा व तेज रफ्तार”। इसके उपरांत सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री श्रीकृष्ण शर्मा जी ने की। स्वयंसेवकों ने चौराहे पर पहुंचकर लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए । ‘हर सड़क सुरक्षित सफर’ योजना व अभियान के तहत स्वयंसेवकों व पुलिसकर्मियों ने लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट का हमेशा प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने नियमों का पालन करने वालों का उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में काजल, गीता, तऋतु, कुनाल, मोहित ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने एनएसएस के छात्रों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। चौथे दिन के शिविर के संचालक भैया प्रिंस राघव रहे।