दिनांक 24 नवंबर 2023 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती सोनिया गोस्वामी जी रहीं संचालन स्काउट मास्टर श्री विवेक शर्मा जी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।विद्यालय के भैया एवं बहनों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बलिदान को याद किया।मुख्य वक्ता आचार्या बहन ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी उस समय धार्मिक स्वतंत्रता के समर्थक थे, जब लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा था।दिल्ली का मशहूर गुरुद्वारा शीश गंज साहिब पर उनकी हत्या की गई थी और उनकी अंतिम विदाई भी यहीं से हुई थी। उनके पिता गुरु तेग बहादुर जी को त्याग मल नाम से बुलाते थे। लेकिन मुगलों के खिलाफ युद्ध में बहादुरी की वजह से वे तेग बहादुर के नाम से मशहूर हुए।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने बताया कि गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश कटवा दिया परंतु दूसरे धर्म को स्वीकार नहीं किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौंडियाल जी ने कहा कि हमें भी इन बलिदानियों से सीख लेकर अपने धर्म की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि पर उनके अनमोल विचार – “आध्यात्मिक मार्ग पर दो सबसे कठिन परिक्षण हैं. सही समय का इंतजार करने का धैर्य और जो सामने आए उससे निराश न होने का साहस” को समझाया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।