दिनांक 25/7/2023 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में पर्यायवरण को स्वच्छ रखने के लिए चल रहे पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने वंदना स्थल पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। मार्गदर्शन एनएसएस प्रभारी आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी ने किया।लघु नाटिका का शीर्षक पर्यावरण संरक्षण रहा। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी की अध्यक्षता में छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद में प्रधानमंत्री का चयन भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया।भाषण प्रतियोगिता का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रत्येक कक्षा से चुने गए सांसद छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।भाषण का प्रकरण था – “विद्यालय स्तर पर प्रधानमंत्री के विद्यालय के प्रति दायित्व”। विद्यालय के संसद प्रभारी श्री कृष्णवीर यादव जी एवं श्रीमती सरोज मिश्रा जी की देखरेख में विद्यालय की छात्र संसद का गठन किया गया।12सी की छात्रा अंजली को प्रधानमंत्री, 9बी की छात्रा नेहा जादौन को उपप्रधानमंत्री,12 ए की छात्रा गरिमा को संसद स्पीकर , 10बी की छात्रा आरुषि सिंघल को सहायक स्पीकर,11डी के छात्र निशांत शर्मा को सेनापति नियुक्त किया गया।नवनियुक्त सांसदों का वंदना स्थल पर पटका पहनाकर सम्मानित किया। नवनियुक्त सांसदों ने अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करने की शपथ ली।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।