दिनांक 3 जुलाई 2023 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में विद्यालय के संस्थापक परम पूज्य श्री हरस्वरूप गुप्ता जी की सातवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन के साथ विद्यालय के प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सहव्यस्थापक श्री कालीचरण जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया तथा बाबूजी की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने श्रद्धेय बाबू जी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। श्रीमान जगदीश प्रसाद जी ने श्रद्धेय बाबूजी के आदर्शो पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें भी इसी तरह समाज के लिए अच्छे कार्य करने चाहिए जिससे लोग हमको याद करते रहें।कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधुओं एवं आचार्या बहनों व विद्यालय के विद्यार्थियों ने परम पूज्य श्रद्धेय बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त एनसीसी, स्काउट एवं गाइड व एनएसएस के विद्यार्थियों का सहयोग रहा। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के एनएसएस प्रभारी आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी, स्काउट प्रभारी आचार्य श्री रमेश शर्मा जी, श्री बनवारी लाल शर्मा जी, श्री किरनपाल सिंह जी, विद्यालय के संगीत आचार्य श्री अंबर मिश्रा जी व श्री उमेश शर्मा जी ने पूज्य बाबूजी को प्रिय भजनों की प्रस्तुति की। प्रधानाचार्य जी ने प्रेरणा स्रोत व संघ के कार्यकर्ता श्रद्धेय बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का वर्णन किया। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि बाबूजी ऐसे व्यक्ति थे कि कभी भी किए गए परोपकार के कार्य को स्वयं वर्णन नहीं करते थे। कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने परम पूज्य बाबूजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुओं एवं आचार्य बहनों ने परम पूज्य बाबूजी के लिए 2 मिनट का मौन रखा।साथ ही विद्यालय एवं समाज का नाम रोशन करने वाली छात्रा खुशी सैफी निवासी झाझर जिसने नीट 2023 की परीक्षा में 720 में से 640 अंक लेकर सफलता हासिल की थी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी,प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।