दिनांक 6 मई 2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री सुरेश गुप्ता जी एवं मुख्य वक्ता एन एस एस प्रभारी आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी रहे। कार्यक्रम का संचालन केशव सदन से कक्षा 10 की छात्रा नेहा शर्मा एवं कक्षा 11 की छात्रा ज्योति शर्मा ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया व बहनों ने रविन्द्र नाथ टैगोर के जीवन पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी ने बताया कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी ने अपने जीवनकाल में कई उपन्यास, निबंध, लघु कथाएँ, यात्रावृन्त, नाटक और सहस्रो गाने भी लिखे हैं। वे अधिकतम अपनी पद्य कविताओं के लिए जाने जाते हैं। गद्य में लिखी उनकी छोटी कहानियाँ बहुत लोकप्रिय रही हैं। टैगोर ने इतिहास, भाषाविज्ञान और आध्यात्मिकता से जुड़ी पुस्तकें भी लिखी थीं। टैगोर के यात्रावृन्त, निबंध, और व्याख्यान कई खंडों में संकलित किए गए थे। अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ उनकी संक्षिप्त बातचीत, “वास्तविकता की प्रकृति पर नोट”, बाद के उत्तरार्धों के एक परिशिष्ट के रूप में सम्मिलित किया गया है।1913 ई. में रबीन्द्रनाथ टैगोर को उनकी काव्यरचना गीतांजलि के लिये साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला।1915 ई. में उन्हें राजा जॉर्ज पंचम ने नाइटहुड की पदवी से सम्मानित किया था। 1919 ई. में जलियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में उन्होंने यह उपाधि लौटा दी थी। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी एवं प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी ने इन महापुरुषों से देशभक्ति की प्रेरणा लेने की सलाह दी। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त आचार्या बहनें, आचार्य बंधु एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।