दिनांक 13 अप्रैल 2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला हत्याकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।आज के इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री देवदत्त शर्मा जी रहे। कार्यक्रम का संचालन बहन तनवी चौधरी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया और बहनों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की तथा जलियांवाला हत्याकांड पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता आचार्य श्री देवदत्त शर्मा जी ने बताया कि रौलट एक्ट के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर जर्नल डायर ने गोलीबारी कर निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही संविधान निर्माता डॉ बी आर अम्बेडकर की जयंती का कार्यक्रम समता दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी तथा प्रबंधक श्रीमान जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी ने सभी क्षेत्रवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने समान भाव से सब के साथ व्यवहार करते हुए देशभक्ति की भावना के साथ जीने की सलाह दी। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया बहन एवं आचार्य बंधु तथा आचार्या बहने उपस्थित रहे।