दिनांक 13 अप्रैल 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला हत्याकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।आज के इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री दीनदयाल शर्मा जी रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती ममता शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया और बहनों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की तथा जलियांवाला हत्याकांड पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता आचार्य श्री दीनदयाल शर्मा जी ने बताया कि जालियाँवाला बाग हत्याकांड भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 (बैसाखी के दिन) हुआ था। रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी जिसमें जनरल डायर नामक एक अँग्रेज ऑफिसर ने अकारण उस सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलियाँ चलवा दीं जिसमें 400 से अधिक व्यक्ति मरे और 2000 से अधिक घायल हुए।अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में 484 शहीदों की सूची है, जबकि जलियांवाला बाग में कुल 388 शहीदों की सूची है। ब्रिटिश राज के अभिलेख इस घटना में 200 लोगों के घायल होने और 379 लोगों के शहीद होने की बात स्वीकार करते है जिनमें से 337 पुरुष, 41 नाबालिग लड़के और एक 6-सप्ताह का बच्चा था। अनाधिकारिक आँकड़ों के अनुसार 1500 से अधिक लोग मारे गए और 2000 से अधिक घायल हुए। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने मतदाता जागरूकता के लिए सभी आचार्यों एवं विद्यालय के समस्त भैया बहनों को शपथ दिलाई। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी तथा प्रबंधक श्रीमान जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने समान भाव से सब के साथ व्यवहार करते हुए देशभक्ति की भावना के साथ जीने की सलाह दी। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया बहन एवं आचार्य बंधु तथा आचार्या बहने उपस्थित रहे।