दिनांक 15 अगस्त 2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में 77 वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 77वें स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्र को सर्वोपरि बताते हुए देश सेवा में समर्पित होने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चान के साथ हुआ एवं ध्वजारोहण विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, मुख्य अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अप्लाइड फिजिक्स के प्रोफेसर डॉ नितिन कुमार पुरी जी, असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती लक्ष्णा महाजन, एएमडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्व सीईओ श्री एस जी दुआ जी, बैडमिंटन के नेशनल प्लेयर व कोच श्री प्रशांत कुमार जी तथा श्री शिवेंद्र कुमार जी, बैडमिंटन के प्लेयर वेदांत एवं लवानिया जी,प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी, आर्किटेक्ट श्री विपुल जैन जी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी, ठेकेदार श्री सुरेश कुमार गुप्ता जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकृष्ण शर्मा जी एवं कक्षा 11 छात्रा नेहा शर्मा एवं कक्षा 10 की छात्रा तनवी चौधरी ने किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन सभी शहीदों को याद किया जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर देश को आजादी दिलाई। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के एन सी सी की बटालियन द्वारा पद संचालन, ध्वज प्रणाम तथा अधिकारी प्रणाम किया।जबकि विद्यालय के अन्य छात्र एवं छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, अभिनय गीत,सामूहिक गीत,देश भक्ति नृत्य, भाषण एवं नाटक प्रस्तुत किए। स्वतंत्रता दिवस के आज के इस कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट एवं गाइड व एनएसएस के सभी भैया बहनों ने सहयोग किया।कार्यक्रम का उद्बोधन विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी के द्वारा, मुख्य अतिथि उद्बोधन डॉ नितिन कुमार पुरी जी द्वारा दिया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी द्वारा दिया गया।आज के स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्य बहनें एवं विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।