दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में देश के दो महान व्यक्तित्व समाजसेवी श्री महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंघल जी रहे। मुख्यवक्ता आचार्य श्री उमेश शर्मा जी रहे एवं कार्यक्रम का संचालन स्काउट प्रभारी आचार्य श्रीमान रमेशचंद शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। आज के इस राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम पर विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, कोषाध्यक्ष श्रीमान कालीचरण जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया तथा क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय पर्व 2अक्टूबर की शुभकामनाएं दी। आज के इस कार्यक्रम में आचार्य श्री रमेशचंद शर्मा जी, श्री किरनपाल सिंह सोलंकी जी एवं उमेश शर्मा जी द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम का उद्बोधन श्रीमान दिनेश सिंघल जी ने किया। आचार्य श्री उमेश शर्मा जी ने गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए देश के लिए समर्पण की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने इस कार्यक्रम पर इन दोनों महान विभूतियों से शिक्षा लेने को कहा। कार्यक्रम के अंत में आशीष वचन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या बहने उपस्थित रहे।