दिनांक 14 सितंबर 2022 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में हिंदी दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता एनएसएस प्रभारी आचार्य श्रीमान श्रीकिशन जी रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर श्रीमान विवेक शर्मा जी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने राष्ट्रभाषा हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हिंदी की अनेक सुंदर कविताओं को सुनाया। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को संदेश दिया कि राष्ट्र की प्रगति एवं विकास तभी संभव है जब हम अपनी राष्ट्रभाषा का सम्मान करेंगे, इसके लिए उन्होंने जापान एवं चीन आदि देशों का उदाहरण दिया। प्रधानाचार्य जी ने भी बताया कि यदि हमें देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है तो अपनी राष्ट्रभाषा को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए उसको उपयोग में लाने पर कोई शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। अंग्रेजी या अन्य भाषा ग्लोबलाइजेशन के लिए आवश्यक हो सकती हैं परंतु राष्ट्र की उन्नति के लिए केवल और केवल राष्ट्रभाषा ही सहायक होती है।आचार्य श्रीमान श्रीकिशन जी ने हिंदी दिवस पर हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किए जाने संबंधी जानकारी देते हुए हिंदी दिवस की मनाये जाने का कारण बताया।आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी ने पीपीटी के माध्यम से भाषा के प्रकार तथा हिंदी भाषा के विभिन्न कालों को समझाया और अन्य तथ्य समझाए। हिंदी दिवस के उपलक्ष में आज हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्य बहनें एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।