दिनांक 10 नवंबर 2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में दीपों के पर्व दीपावली का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने की। मुख्य वक्ता आचार्य श्री उमेश शर्मा जी रहे।कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर श्री विवेक शर्मा जी ने किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा अपनी संस्कृति को बनाए रखने के लिए त्यौहारों को उचित ढंग से मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने दीपावली पर्व को मनाए जाने के कारण पर प्रकाश डालते हुए श्रीराम भगवान की स्तुति में भजन एवं मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की।आज के इस कार्यक्रम में दल के अनुसार विभिन्न प्रकरण पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आचार्य जी ने धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली एवं गोवर्धन आदि पर्व को मनाए जाने संबंधी पौराणिक कथाओं का वर्णन किया। प्रधानाचार्य जी ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी तथा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की सलाह दी। आज के इस अवसर पर विद्यालय में शून्य निवेश, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता एवं थाल सज्जा,कलश सज्जा,कक्षा सज्जा प्रतियोगिता, फेंशी ड्रेस प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी एवं सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उत्साहवर्धन किया।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं विद्यालय के समस्त भैया उपस्थित रहे।