दिनांक 8 मई 2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में विश्व रेडक्रॉस दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री सुरेश गुप्ता जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री संदीप शर्मा जी रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय के भैया एवं बहनों ने विश्व रेड क्रॉस दिवस को मनाए जाने संबंधी कारण एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता आचार्य श्री संदीप शर्मा जी ने बताया कि विश्व रेडक्रास दिवस प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है।यह दिवस रेडक्रॉस के संस्थापक और शान्ति के लिए पहले नोबल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनैंट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। रेडक्रॉस सोसाइटी मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, शैक्षिक सेवा, एकता एवं सार्वभौमिकता के सिद्धांत पर कार्य करती है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी,कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने सभी को मानव कल्याण हेतु परोपकार के कार्य करने का संदेश दिया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।