दिनांक 21 अप्रैल 2022 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में 53वें विश्व पृथ्वी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता स्काउट मास्टर आचार्य श्री रमेश चंद शर्मा जी रहे।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री विवेक शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ।विश्व पृथ्वी दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बड़े ही सुंदर ढंग से प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता आचार्य श्री रमेश चंद शर्मा जी ने बताया कि पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया जाता है। इसकी स्थापना अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 1970 में एक पर्यावरण शिक्षा के रूप की थी। अब इसे 192 से अधिक देशों में प्रति वर्ष मनाया जाता है। यह तारीख उत्तरी गोलार्द्ध में वसन्त और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद का मौसम है।संयुक्त राष्ट्र में पृथ्वी दिवस को प्रत्येक वर्ष मार्च विषुव (वर्ष का वह समय जब दिन और रात बराबर होते हैं) पर मनाया जाता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने बताया कि इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस की थीम “इन्वेस्ट इन आवर प्लांट” है।प्रधानाचार्य जी ने पृथ्वी दिवस मनाए जाने के उद्देश्य को समझाया कि लोग पृथ्वी के महत्‍व को समझें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक हों. साथ ही करोड़ों लोग मिलकर पृथ्वी से जुड़ी पर्यावरण की चुनौतियां जैसे क्लाइमेट चेंज. ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और जैवविविधता संरक्षण के लिए प्रयास करने में और जागरुक हों और इसमें तेजी लाएं. यही वजह है कि इस दिन पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी एवं प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी के मार्गदर्शन से विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग कंपटीशन में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभागिता प्रस्तुत की। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया बहन आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनें उपस्थित रहे।