दिनांक 24 मार्च 2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में सत्र 2022- 23 के वार्षिक परीक्षाफल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एएमडी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी एवं मुख्य अतिथि प्रदेश निरीक्षक एवं विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहिबाबाद के प्रधानाचार्य श्री विशोक जी रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी रहे। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य श्री नीरज शर्मा जी एवं आचार्य श्री सुरेश गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एनएसएस प्रभारी आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया तथा स्मृति चिह्न भेंट किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 3 से 9वीं एवं 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षाफल वितरण किया गया तथा प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता के लिए बधाई देते हुए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और साथ ही अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने को कहा। जबकि कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक परीक्षा परिणाम 20 मार्च 2023 को किया गया जिसमें विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को पुरस्कार देने की व्यवस्था की गई। ।वार्षिक परीक्षाफल वितरण के इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न बौद्धिक प्रतियोगिताओं एवं खेलों में स्थान प्राप्त छात्रों को भी पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि उद्बोधन श्री विशोक जी द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य दृढ़ संकल्प के साथ निर्धारित करना चाहिए। अध्यक्षीय आशीष श्रीमान अशोक गुप्ता जी द्वारा दिया गया। अध्यक्ष जी ने उच्च स्थान प्राप्त सभी विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की तथा आशीर्वाद देते हुए कहा कि देश और समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए सदैव मेहनत करते रहे और सामाजिक कार्यों में योगदान दें।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या बहने एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।