दिनांक 22 दिसंबर 2022 को ककोड़ के केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में, 22 दिसंबर 1887 को जन्मे भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती का कार्यक्रम “राष्ट्रीय गणित दिवस” के रूप में मनाया गया । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्रीमान कृष्णवीर यादव जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर श्रीमान विवेक शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्य जी ने बताया कि भारत के 14वें और तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी ने 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनके जन्म की 125 वीं वर्षगांठ के उद्घाटन समारोह के दौरान 22 दिसंबर को “राष्ट्रीय गणित दिवस” मनाने की घोषणा की थी। मुख्य वक्ता आचार्य श्रीमान कृष्णवीर यादव जी ने श्रीनिवास रामानुजन द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को बताते हुए उनके द्वारा गणित में योगदान को विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया।महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय को बताते हुए उल्लेख किया कि इन्होंने 10 वर्ष की उम्र में त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी। उनके द्वारा 1911 में इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी के जनरल में उनका 17 पन्नों का एक पेपर पब्लिश हुआ था, जो बर्नौली नंबरों पर आधारित था।आज के इस कार्यक्रम पर गणित मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के भैया बहनों की मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मॉडल प्रतियोगिता में निर्णायक बंधु एसबीएमटी कॉलेज के प्राचार्य श्रीमान डॉ सौरव शर्मा जी एवं प्रोफेसर एसोसिएट डॉ प्रशांत शर्मा जी रहे। “राष्ट्रीय गणित दिवस” के उपलक्ष में विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी, विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी एवं उपाध्यक्ष श्रीमान दिनेश सिंघल जी ने गणित विषय को सरल और रुचि पूर्ण बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों को कम से कम पांच सवाल प्रतिदिन हल करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।